मसौली, बाराबंकी- महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 22 वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों एवं शोधार्थियों को उपाधियों व पदकों से अलंकृत किया गया।
उपाधि वितरण में पुनीत कुमार श्रीवास्तव को शिक्षाशास्त्र विषय में डॉक्टरेट (पी०एच ०डी०) की उपाधि प्रदान की गई। पुनीत कुमार श्रीवास्तव ने प्रोफेसर डॉ० रत्ना गुप्ता के निर्देशन में अपना शोध कार्य भाषा रचनात्मकता, शिक्षण अभिक्षमता और मानसिक स्वास्थ्य के संदर्भ में बी०एड० प्रशिक्षणार्थियों की शिक्षण दक्षता का अध्ययन विषय पर पूर्ण किया। डॉ० पुनीत कुमार श्रीवास्तव वर्तमान में रामा डिग्री कॉलेज लखनऊ में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। पी०एच०डी० की उपाधि प्राप्त होने की सूचना पर लोगों ने बधाई और शुभकामनाएं दी।
Author: cnindia
Post Views: 2,365