कोठी, बाराबंकी- कोठी थाना क्षेत्र के सेमरावां चौराहा स्थित सद्गुरु इंटर कॉलेज परिसर में बुधवार को इंस्पेक्टर कोठी के नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज-5 तहत महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन विषय पर गोष्ठी हुई।
जनपद स्तर पर कीड़ा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रा को इंस्पेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिसका शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष गोपीनाथ द्विवेदी व इंस्पेक्टर कोठी संतोष कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पुष्प अर्पित कर किया। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि माता-पिता भगवान का स्वरूप है। उनके निर्देशों पर चलने पर कभी निराश नहीं होगे। आगे उन्होंने महिला व बच्चों से संबंधित घरेलू हिंसा, दहेज प्रतिषेध, लैंगिक उत्पीड़न, पाक्सो व बाल विवाह आदि पर जानकारी दी। फिर महिला कांस्टेबल रुचि चौहान ने बोये जाते हैं बेटे, उग आती है बेटियां पंक्ति जरिए छात्रों को समझाया।हेल्पलाइन नंबरों 1090, 112, 1076 ,1098, 181, 1930, 108 व 102 आदि बारे में बताया। अंत में वोकल फार लोकल सफाईकर्मी में विजई लवकुश, दिव्या, कृष्णा, नेहा, अलका व जनपद स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाली छात्रा रिंकी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर शिक्षक तरूण कुमार, राजेंद्र प्रसाद, प्रीति तिवारी, शिवाकांत शुक्ल, हरिश्चंद्र वर्मा, दिनेश यादव व विजय सिंह आदि मौजूद थे।
Author: cnindia
Post Views: 2,391