www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/11/2024 6:26 am

Search
Close this search box.

ग्राम्यांचल महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह संपन्न पुत्तू भैय्या की जयंती पर आयोजित हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

हैदरगढ़, बाराबंकी- ग्राम्यांचल पीजी कॉलेज पेक्षाग्रह में महाविद्यालय के संस्थापक पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ अवस्थी ष्पुत्तू भैय्याष् की जयंती एवं महाविद्यालय का स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका ‘ग्राम्या’ का अनावरण भी किया गया।
स्वर्गीय श्रीमती प्रेमा अवस्थी के विशेषांक का विमोचन भी किया गया। राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित शिक्षक डॉ राम बहादुर मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की हैदरगढ़ का जो शैक्षिक विकास पुत्तू भैया ने किया है वह आद्यितिय है। राष्ट्र कवि रामेश्वर प्रसाद द्विवेदी प्रलयंकर जी ने कहा ग्राम्यांचल संस्थान नाम की संस्था ही इस क्षेत्र की शैक्षिक पहचान है। इस क्षेत्र को पुत्तू भैय्या ने बहुत कुछ दिया है। इससे पूर्व में ग्राम अंचल सेवा समिति के निदेशक शरद अवस्थी, महासचिव आशुतोष अवस्थी, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ अवस्थी, पत्रकार कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया, पूर्व प्रबंधक गंगा बक्श सिंह, दिनेश शुक्ला आदि अन्य मान्य लोगों ने संयुक्त रूप से महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का विमोचन भी किया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के मेधावी छात्रों और छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में निधि अवस्थी और दिव्या अवस्थी ने शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। विभिन्न संकायों के छात्र-छात्राओं ने विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किये। महाविद्यालय के निदेशक सिद्धार्थ अवस्थी ने आए हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि आज वह इतनी बड़ी जिम्मेदारी आप सबके सहयोग से निभाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं।
इस अवसर पर पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर लालमणि शुक्ला, प्राचार्य डॉक्टर राजेंद्र यादव,डॉक्टर सुधीर मिश्रा, चैधरी सरताज हुसैन, अधिवक्ता जगदीश, प्रबंधक शिव ओम द्विवेदी, गंगा बक्श सिंह, पत्रकार के के द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सूर्य प्रताप सिंह, पत्रकार मकरंद सिंह, पत्रकार आशीष अवस्थी, पत्रकार शिवम अवस्थी, पत्रकार नृपेंद्र तिवारी, पत्रकार जितेंद्र शुक्ला, माता-पिता धाम के संस्थापक पंकज मिश्रा, महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर संजय श्रीवास्तव, प्रधान पेचरूआ सोनू सिंह, सरवर सिद्दीकी, नगर पंचायत अध्यक्ष आलोक तिवारी, शुभम त्रिपाठी, यतीश तिवारी, रमेश शुक्ला अंकित त्रिवेदी, आदि के साथ हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table