रामसनेहींघाट, बाराबंकी- क्षेत्र में भिटरिया हैदरगढ रोड पर रामलीला का मंचन श्री बजरंग विजय आदर्श रामलीला मंडल अयोध्या धाम के संचालक मायाराम तिवारी के निर्देशन में कलाकारों द्वारा किया गया जिसमें राम विवाह एवं राम कलेवा की लीला एवं नाटक सम्राट जालंधर को देख दर्शक भाव विभोर हो गए। जिसमें कमेटी के मुन्ना अग्रवाल रजत नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर ज्ञान प्रकाश राम केदार यादव एडवोकेट कृष्ण मोहन श्रीवास्तव रजत झुनझुनवाला दुर्गेश विजय रंजन आदि लोग मौजूद रहे।
Author: cnindia
Post Views: 2,362