बाराबंकी- डीआरडीए स्थित गांधी सभागार में जिला विकास एवं निगरानी समिति (दिशा कमेटी) की बैठक में जनपद में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष सभी विधायक जिला प्रशासन के अधिकारी, स्वास्थ शिक्षा, कृषि, ग्रामीण विकास और अन्य विभागों के अधिकारियों की मौजूदगी में सांसद तनुज पुनिया ने बैठक की अध्यक्षता करते हुये विभागों से योजनाओं के प्रगति की विस्तृत जानकारी ली और विभिन्न मुद्दों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
मंगलवार को आयोजित बैठक में सांसद श्री पुनिया ने दिशा निर्देश देते हुए स्पष्ट किया कि दिशा कमेटी का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि, सभी सरकारी योजनाओं का लाभ जिले के प्रत्येक नागरिक तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि सबको मिलकर विकास की इस यात्रा में योगदान देना है ताकि जनपद का नाम प्रदेश के अग्रणी जिलों में शामिल हो सके। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि वो अपने कर्तव्यों का निर्वाहन इमानदारी से तथा सभी समस्याओं का समाधान समय पर करें। उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जनपद की आवाम को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले और इसके लिये विभागों के बीच समन्वय भी सुनिश्चित किया जाये।
आवास निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान देने की ताकीत करते हुए सांसद ने कहा कि सभी पात्र लाभार्थियों को समय पर आवास उपलब्ध कराये जायें। आवास के लिये सभी जन प्रतिनिधियों से सुझाव लिये जायें तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण एवं शहरी आवास की लागत बढ़ाई जाये। सांसद महोदय ने जिले में शिक्षा और स्वास्थ सेवाओं के क्षेत्र में सुधार की आवश्यकता पर बल दिया और कहा कि, हर बच्चे को गुणवत्तापूर्णं शिक्षा मिले तथा प्राथमिक स्वास्थ केन्द्रों पर पर्याप्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाये। विकास खण्ड रामनगर के जूनियर हाईस्कूल बिन्दौरा की बाउण्ड्री का निर्माण जल्द से जल्द कराते हुये लोकसभा क्षेत्र के अन्य स्कूलों की मरम्मत रंगाई-पोताई कराई जाये।वहीं मनरेगा के भुगतान पर ग्राम पंचायतों के साथ भेदभाव दूर करने के लिये कमेटी बनाने का सुझाव देते हुए सांसद श्री पुनिया ने क्षेत्र पंचायत में भी मनरेगा से काम तथा भुगतान कराये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
बैठक के अन्त में सांसद तनुज पुनिया ने जनपद के अधिकारियों तथा दिशा कमेटी के सदस्यों से जिले के समग्र विकास हेतु हर सम्भव सहायता किये जाने का अनुरोध किया।