हैदरगढ़, बाराबंकी- गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक बैठक ब्लाॅक परिसर हैदरगढ़ में तहसील अध्यक्ष कुंवर बहादुर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मंच का संचालन नगर अध्यक्ष आदिल खान ने किया।
बैठक में बोलते हुए तहसील अध्यक्ष ने कहा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतों में सफाई कर्मचारियों की मटरगस्ती के चलते गंदगी का अंबार लगा हुआ है। सफाई कर्मी मनचाहा काम कर रहे है। सभी पंचायतों में नालिया कीचड़ से बज बजा रही है। मच्छरों के प्रकोप से गांव में डेंगू, टाइफाइट व वायरल बुखार की महामारी चल रही है। कहीं पर भी मच्छरों से बचाव के लिए छिड़काव नहीं हो रहा है।
नवंबर महीना चल रहा है खेत छपवाने के लिए किसी भी माइनर व नहर में पानी नहीं छोड़ा गया। जिससे किसान काफी परेशान है। नगर अध्यक्ष आदिल खान ने कहा कि आलू की सरसों की बुवाई चल रही है। किसी भी साधन सहकारी समितियों पर डीएपी और यूरिया उपलब्ध नहीं है। जिससे किसान दर-दर भटक रहा है। औने पौने दाम पर प्राइवेट दुकानों से किसानों को मिलावटी खाद खरीदनी पड़ रही है। कृषि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के रहमों करम पर यह दुकान खूब फली भूत हो रही है।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी एवं किसान कार्यकर्ता ने यह निर्णय लिया कि अगर एक सप्ताह में गांव गांव में छिड़काव माइनरों में पानी नहीं छोड़ा गया तो एक सप्ताह के अंदर में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक द्वारा कोई बड़ा निर्णय लिया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
बैठक में ग्राम अध्यक्ष भूखा, काशी प्रसाद, चंद्रभान यादव, बिनोद कुमार, ब्रजमोहन, जगदीश प्रसाद, साबिर अली, पिंटू यादव आदि दर्जनों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।