बाराबंकी- भाकियू द्वारा पूर्व में दिये गये शिकायत पत्रों का निस्तारण उत्तर प्रदेश सरकार के सम्बन्धित विभाग के कमचारियों के द्वारा निस्तारण न किया जाने पर उ. प्र.प्रमुख सचिव को ज्ञापन देकर विभाग में अव्यवस्थाओं व भारी भ्रष्टाचार के प्रयाय बने विभागीय कर्मचारी संघ के पदाधिकारी पद का नाजायज फायदा उृठा रहे व बाबू श्रवण कुमार को निलंबित कर स्थानांतरित करने की मांग करते हुए अन्यथा की स्थिति में राजधानी लखनऊ में आत्महत्या का अल्टीमेटम दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार भाकियू अम्बावत के जनपद कार्यकारिणी के जिलामंत्री अमित सोनी ने तमाम पदाधिकारियों जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सेठी चैधरी सहित दर्जन भर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ जनपद के विभिन्न विभागों खासतौर पर एआरटीओ, चिकित्सा व कृषि विभाग में जारी भ्रष्टाचार पर भाकियू संगठन द्वारा ृखुलासे बाद भी जनपदीय अधिकारियों द्वारा लीपापोती पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए ना सिर्फ उत्तर प्रदेश शासन में पपिवहन विभाग के प्रमुख सचिव को ज्ञापन देकर भ्रष्टाचार के प्रयाय बने बाबूओं के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। बल्कि साथ ही साथ सरकार को अल्टीमेटम भी दिया है कि रामराज्य की आड़ में जारी रावण कंस राज्य के लिए जिम्मेदार भ्रष्ट्राचारी कर्मचारियों अधिकारियों पर अगर सख्त कार्यवाही मुकम्मल नहीं हुई तो वे आत्महत्या कर समाज को भ्रष्ट्राचार के खिलाफ एक बड़ी क्रांति का संदेश अवश्य देंगें।