जैदपुर, बाराबंकी- विद्युत सप्लाई तारों के बीच आने वाले पेड़ की डालों व पत्तों को काटने का कार्य युद्ध स्तर लगातार जारी है। जोकि विभिन्न मोहल्लों में चार घंटे विद्युत सप्लाई को बंद कर जेई मिर्जा परवेज हुसैन की मौजूदगी में कर्मचारियों द्वारा उपभोक्ताओं को होने वाली विभिन्न समस्याओं से निजात दिलाने के लिये किया जा रहा है।
बताते चलें कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा सप्लाई के तारों से सटे तमाम पेड़ की डालों व खरपतवार सहित फैले हुये पत्तों को हटाने को लेकर लगातार काम सोमवार भी जारी रहा। जो तीन, चार दिन तक आगे भी चलता रहेगा। जूनियर इंजीनियर मिर्जा परवेज हुसैन वकार रिजवी की देख रेख में सुरेन्द्र कुमार मो0 वसी, फुरकान आशिफ, इरशाद, पुल्ली, रूपेंद्र रोहित शुक्ला, नरेन्द्र सहित तमाम कर्मचारियों को सोमवार को थाना चैरहा से वसीनगर रोड पर पेड़ों की सफाई के कार्य में मेहनत करते देखा गया। वहीं जेई मिर्जा परवेज हुसैन ने बताया कि 11 केवी,लाईन के नीचे पोल लगाने के कार्य के लिए दिनांक 12 नंवम्बर को सुबह दस बजे से तीन बजे तक जौरास फीडर बंद रहेगा।
इस संबंध में एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार सप्लाई में बाधा बनने वाले पेड़ की डालों को कटवाने का काम जारी है जो तीन चार दिन अभी और चलता रहेगा। इस कार्य से उपभोक्ताओं को तमाम दिक्कतों से निजात मिलेगा। आगे एसडीओ संदीप सिंह ने बताया कि मौथरी गांव में संदीप के घर के पास मेगा कैम्प लगाकर बकाया वसूली करने के साथ होने वाली मीटर बिल सहित विभिन्न समस्याओं को देखा जा रहा है।