सिद्धौर, बाराबंकी-असंद्रा थाना क्षेत्र के सूरजपुर गांव स्थित भैरव नाथ ब्रिक फील्ड पर सीतापुर जनपद से मजदूरी करने आए सो रहे किशोर की जेसीबी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत।घटना के बाद चालक जेसीबी को एक ईंट-भट्ठे पर खड़ा कर भाग निकला।
बुधवार भोर ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने आएं राम मगन आयु लगभग 14 वर्ष पुत्र प्रताप रैदास निवासी ग्राम देमल थाना सकरन जिला सीतापुर से असंद्रा थाना क्षेत्र के देवीगंज में मार्ग स्थित भैरव नाथ ब्रिक फील्ड सूरजपुर मजदूरी करने के लिए अपने फूफा सरविंद पुत्र त्रिभुवन के साथ आया हुआ था।जो जमीन पर सो रहे थे।जेसीबी की टक्कर की वजह से सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर अज्ञात चालक जेसीबी खड़ी कर भाग गया। जानकारी पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वर्गीय राम मगन बहन सुलेखा, संध्या,रेखा से बड़ा था। मां बाप सहित परिवार का जिम्मा मृतक पर था।घटना पर पहुंचे थानाध्यक्ष असन्द्रा जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जेसीबी कब्जे में ली गई है।
तहरीर लेकर रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। उधर, घटना का पता चलने पर परिजनो में कोहराम मच गया।