एसीएमओ डॉ डी.के.श्रीवास्तव सहित स्वास्थ्य महकमा पहुंचा गांव मृतक के परिवारीजनों से की भेंट वितरित की दवाईयां
त्रिलोकपुर, बाराबंकी- तहसील रामनगर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अछेछा गांव में केमिकल युक्त पानी से दुर्गन्ध व फैली गंदगी कई घरों बुखार की चपेट में बीते दो माह में तीन की मौत, गांववासियों का विरोध प्रदर्शन।
पीड़ितों अनुसार अछेछा गांव बुनकरों द्वारा कपड़े रंगाई के बाद के केमिकल युक्त पानी तालाब में छोड़ा जाता है। तालाब पानी काला पड़ जाता और दुर्गंध उठती है।
60 दिनों करीब तीन गांववासियों की मौत’
त्रिलोकपुर। अनीता अनीता पति सहज राम (45 वर्ष) रामकरन रावत पुत्र धनीराम (38 वर्ष)आरती पति सुशील(24वर्ष) गांववासियों में आक्रोश का माहौल बना।
शुक्रवार दोहपर करीब 03 बजे एसीएमओ व नोडल अधिकारी डॉ. डीके श्रीवास्तव के स्वास्थ्य विभाग महकने की पूरी टीम से गांव में मृतकों को के परिजनों से मिलकर उनकी जानकारी हासिल की और गांव में कैंप लगाकर दवाइयां का वितरण किया गया।
खंड विकास अधिकारी रामनगर से बात की उन्होंने बताया कि गांव में रंगी का कार्य लोगों के द्वारा किया जा रहा है तालाब का काला पानी काला पड़ गया है लेकिन गांव की साफ सफाई के निर्देश दिए गए हैं टीम लगाकर फिर से नाली और नालों की सफाई कराई जाएगी।