08/12/2024 12:39 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 12:39 pm

Search
Close this search box.

धन्नाग तीर्थ महोत्सव के समरसता शिविर में बही कविताओं की रसधारा

बाराबंकी- धन्नाग तीर्थ महोत्सव 2024 में आयोजित हुए समरसता शिविर में सत्य नारायण व्रतकथा, पवित्र सरोवर की परिक्रमा, हरिशंकरी वृक्ष पूजन के बाद, कल्याणी नदी उदगम स्थल की आरती के साथ काव्य रचना की रसधार बही।संयोजक द्वारा उपस्थित जनों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर सम्मानित किया।
बताते चले  समरसता शिविर का संयोजन धन्नाग तीर्थ विकास एवं जनकल्याण समिति के संयोजक अधिवक्ता रामलखन शुक्ल द्वारा एवं अध्यक्षता पूर्व प्रशासनिक अधिकारी एवं ‘‘लोक भारती’’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर सिंह जी ने किया, समारोह के मुख्य अतिथि लखनऊ हनुमन्त धाम के महन्त श्री रामसेवक दास जी एवं लोकभारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री दादा बृजेन्द्र पाल सिंह रहे, विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य पूनम कनौजिया, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामलाल यादव एवं नैमिषारण्य गायत्री शक्ति पीठ के ट्रस्टी सुधाकर सिंह रहे।
काव्य पाठ का प्रारम्भ सरस्वती वंदना से हुई कवि जगन्नाथ निर्दोष ने पढ़ा-डगमग देसवा कइहै नैया। मैया आय बचाय लिएव।। चुनाव पर व्यंग- कौआ कोयलिक भाषम गावै, जब चुनाव आवै। कवि संदीप ‘अनुरागी’ ने धन्नाग पर काव्य पढ़ा- सच्चे मन से यहां जो आता, कभी न जाता खाली है। धन्नागी बाबा की महिमा अद्भूत और निराली है।।
लखनऊ से पधारे कृष्णपाल सिंह दिनकर ने पढ़ा- माता जी सुनाती है, वो गीत चांद है, कहती है मुझसे, तेरा मनमीत चांद है। जब चांदनी में छत पे लाई अपने लाल को कहने लगी कि सुन रहा संगीत चांद है।। कवि मनोज मिश्र ‘शीत’- भाव भविता प्रणाम करती, शक्ति सविता प्रणाम करती है। बाबा धन्नाग जी के चरणों में मेरी कविता प्रणाम करती है।। निर्भय निश्छल- हमारे घर कभी कट्टा रहा होगा पहले। जो बहुत मीठा है, खट्टा रहा होगा पहले। जो दूसरों के शेर चोरी करके पढ़ता है। किसी जमाने में च्वट्टा रहा होगा पहले। कवि शशि बिन्दु ने पढ़ा- सत्य की आंख न मीचा जाय, ज्ञान का पौधा सींचा जाये। नैतिकता की डूबे नैया, खींच जहां तक खींचा जाये।।
इस अवसर पर महोत्सव के सहसंयोजक रामनिवास बाजपेयी, विधि प्रकोष्ठ भाजपा अध्यक्ष अनूप कुमार यादव, भक्तजन, श्रद्धालु, बाबा विक्रम दास जी, विनय शुक्ल, रामनिवास बाजपेयी, प्रधान मनोज शुक्ल, राजेश कुमार गौतम, भगौती प्रसाद यादव, तरूण प्रकाश रावत, डांडी तुला धाम समिति के अध्यक्ष कृपाशंकर मिश्र, मान सिंह यादव, सुधीर यादव, भानु प्रताप सिंह, गुड्डू, प्रधान अनिल बाजपेयी आदि ने धन्नाग के कर्मयोगी स्व0 पूर्व मंत्री श्यामलाल रावत के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table