आज जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर मीडिया सेंटर में चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन विभिन्न सीनियर इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने अपने-अपने विचार प्रमुखता से रखें संयुक्त रूप से जोड़ देकर कहा समस्त पत्रकार एक दूसरे को सहयोग करें एवं बड़ों को सम्मान छोटों को प्यार करते हुए निष्पक्षता एवं निडरता के साथ बगैर किसी भेदभावपूर्ण के खबरें प्रकाशित करें कर समाज का आईना बनें। ताकि मीडिया के प्रति लोगों का विश्वास कायम रहे।पलवल के अधिकांश इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के जागरूक वरिष्ठ पत्रकारों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर सभी मीडियाकर्मियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज के दिन प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया जाता है। यह दिन स्वतंत्र, निष्पक्ष और जिम्मेदार पत्रकारिता को समर्पित है, इसी दिन भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना की गई थी। तब से लेकर आज तक प्रतिवर्ष 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है। वही उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में हम सब मीडिया कर्मियों की भूमिका सजग प्रहरी की तरह होती है। निष्पक्ष एवं मुखर होकर लोकतंत्र को सशक्त में बनाने में अहम भूमिका होती है अधिकांश मीडिया कर्मी प्रशंसा के पात्र हैं।
राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग पलवल की ओर से शनिवार को पुराना कोर्ट स्थित मीडिया सेंटर में चेंजिंग नेचर ऑफ प्रेस विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के विभिन्न मीडिया से संबंधित प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए प्रेस की महत्वता पर प्रकाश डाला।
रिपोर्ट -संतोष शर्मा