www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

07/12/2024 5:32 pm

Search
Close this search box.

ढ़ाई वर्ष पूर्व अपने परिजनों से बिछड़ी मूक-बधिर युवती को पुलिस ने किया बरामद

बाराबंकी- थाना देवा के ग्राम लोहंजर निवासी दिनेश चन्द्र पुत्र भारत प्रसाद द्वारा 19.05.2022 को थाना फतेहपुर पर अपनी मूक-बधिर पुत्री के ससुरालीजन के विरुद्ध उसके अपहरण कर गायब कर देने के सम्बन्ध में दी गई तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 213ध्2022 धारा 364 भादवि पंजीकृत किया गया था।
थाना फतेहपुर पुलिस द्वारा उक्त मूक-बधिर युवती की फोटो को सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित कर एवं आस-पास के जनपदों में चस्पा किया गया तथा इलेक्ट्रानिक माध्यमों से भी उसकी सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे। जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र शाहाबाद के ग्राम आगापुर निवासी शिवकुमार के घर उपरोक्त मुकदमे से सम्बन्धित अपहृता के मौजूद होने की सूचना प्राप्त हुई। ’पुलिस द्वारा मुक-बधिर युवती को ग्राम आगापुर थाना शाहाबाद जनपद हरदोई से सकुशल बरामद किया गया। शिवकुमार उपरोक्त द्वारा बताया गया कि दिनांक-22.06.2022 को मैगलगंज, जनपद लखीमपुर में स्थित बाला जी मन्दिर में यज्ञ के दौरान मन्दिर परिसर में भटकते हुए यह युवती उसे मिली थी, जो सुन व बोल पाने में असमर्थ थी, जिसे मानवीयतावश सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने साथ लाकर पुत्रीवत घर में रख लिया था एवं लगातार उसके परिजनों को खोजने का प्रयास कर रहा था। पुलिस द्वारा बरामद युवती को उसके परिजनों के सकुशल सुपुर्द किया गया। ढ़ाई वर्ष बाद अपनी पुत्री को पाकर परिजनों द्वारा प्रसन्नता प्रकट करते हुए पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।’

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table