उत्तरप्रदेश के देवरिया जिले के एकौना थाना क्षेत्र के हौली बलिया गांव में शनिवार की रात में हुई। हौली बलिया गांव के विनीत सिंह के बेटे विशाल सिंह 28 वर्ष वर्तमान में सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय थे। घरवालों के अनुसार शनिवार रात करीब नौ बजे उन्हें किसी ने घर से बाहर बुलाया। कुछ देर बाद वह घर के बाहर रुद्रपुर-करहकोल मार्ग पर घायल मिले। परिवारीजन उन्हें लेकर गोरखपुर में एक प्राइवेट अस्पताल पर गए। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस के साथ अपर पुलिस अधीक्षक दीपेन्द्र चौधरी और सीओ ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है। वारदात को अंजाम देने वालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मोबाइल डिटेल खंगाल रही पुलिस
विशाल सिंह को शनिवार की रात किसी ने फोन करके घर से बाहर बुलाया । इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। मोबाइल से वह वर्तमान में किस से बात कर रहे थे और किस बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस यह पता करने में जुटी है। पुलिस मृतक का मोबाइल कब्जे में लेकर जांच कर रही है