त्रिवेदीगंज, बाराबंकी- क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार कवि सामाजिक कार्यकर्ता सुनील वाजपेयी शिवम् के पिता का रविवार देर रात आकस्मिक निधन हो गया। हृदयाघात से हुए उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकार पिता रामकिशोर वाजपेयी 79 वर्षीय क्षेत्र में काका के नाम से जानें जाते रहे। रविवार देर रात अचानक तबियत बिगड़ी जिन्हें त्रिवेदीगंज स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने पर एमरजेंसी में तैनात डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
सोमवार को उनका अंतिम संस्कार गांव में किया गया।इस मौके पर क्षेत्रीय विधायक दिनेश रावत, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि राम बक्स पुचकारी,संतदीन रावत, अरूण अवस्थी, दुर्गा बक्स सिंह, अरविन्द सिंह,राजू वाजपेयी सहित क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की।
Author: cnindia
Post Views: 2,374