फतेहपुर, बाराबंकी- विभागीय मासिक शिक्षक संकुल की बैठक प्राथमिक विद्यालय बेलहरा में आयोजित हुई। ब्लॉक अध्यक्ष अरविन्द अंजान एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती आराधना अवस्थी द्वारा बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया।
खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षा को और बेहतर बनाने तथा निपुण लक्ष्य प्राप्त करने के लिए माह दिसम्बर तक वक्त दिया गया। उपरोक्त लक्ष्य प्राप्ति के लिए शिक्षकों को प्रेरित किया गया। विश्वनाथ सिंह ने राज्य परियोजना द्वारा निर्धारित एजेंडे के क्रम में सभी विद्यालयों से समस्याओं और सुझाव एवं टूल किट पर चर्चा की।
शिक्षिका समर फातिमा, विपिन वर्मा, प्रवीण कुमार, रहमत अली आदि ने शैक्षिक प्रस्तुतीकरण किया। टीएलएम निर्माण पर कार्य, प्रेरणा पोर्टल, डीबीटी, समर्थ, निपुण लक्ष्य, दीक्षा ऐप पर कार्य करने की स्थिति एवं निपुण मिशन को सफल बनाने के लिए संकुल शिक्षकों द्वारा नवीन टी एल एम और विचारों का आदान प्रदान किया गया।
इस मौके पर तौकीर उल्ला, गायत्री वर्मा, धर्मेन्द्र सिंह, संजय कुमार, आयशा खातून, प्रभा वर्मा, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, शांतनु कुमार सिंह, आशीष जायसवाल, शैलेश कुमारी आदि समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।