बाराबंकी- विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2024 की जिला स्तरीय परीक्षा में विद्यालय के पांच छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई। ये छात्र आगामी 22 दिसंबर 2024 को अगले चरण के लिए इटावा में आयोजित राज्य स्तरीय परीक्षा में हिस्सा लेंगे।
चयनित छात्रों में कक्षा 8 में आर्यन मिश्रा, अनुराग चैधरी, सौरभ वर्मा, अतुल वर्मा और कक्षा 6 में राशि नाग शामिल हैं। इस उपलब्धि के लिए स्कूल की डायरेक्टर डॉ सुनीता गांधी और प्रधानाचार्या बिट्टो अग्रवाल के साथ हेडमास्टर सौरभ दीक्षित सहित क्षेत्र की जनता ने इन छात्रों और विद्यालय के शिक्षकों और उनकी अल्फा आधारित नई शिक्षण प्रणाली की प्रशंसा की और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
परीक्षा का उद्देश्य विज्ञान में छात्रों की रुचि और तार्किक सोच को प्रोत्साहित करना है और राष्ट्रीय मंच पर उनकी प्रतिभा को उजागर करना है।