सिद्धौर, बाराबंकी- ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान व स्थानीय प्राधिकारी निकाय के सदस्यों,सचिवों की ब्लॉक स्तरीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आरती रावत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में खंड विकास अधिकारी पूजा गुप्ता एवं ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष सत्यनाम उपस्थित रहे।उच्च प्राथमिक विद्यालय केसरगंज 1-8 एवं कस्तूरबा गांधी विद्यालय की बालिकाओं ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।बेसिक शिक्षा विभाग में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं डीबीटी, निपुण भारत मिशन,कायाकल्प, आउट ऑफ स्कूल बच्चों हेतु शारदा कार्यक्रम,समर्थ कार्यक्रम इत्यादि महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख आरती रावत ने कहा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का अवसर मिलता है।शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि शिक्षा से ही मनुष्य का सर्वांगीण विकास संभव है। इसलिए हमें हर कठिनाई का सामना करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए।खंड विकास अधिकारी ने कहा कि समस्त ग्राम पंचायत के प्रधान द्वारा विद्यालयों में कायाकल्प योजना के अंतर्गत 19 बिंदुओं के संतृप्तिकरण का कार्य अंतिम चरण में है। यह लगभग पूरा हो चुका है। अब सरकारी विद्यालय सारी सुविधाओं से संतृप्त एवं सुंदर लग रहे हैं।खंड शिक्षा अधिकारी सिद्धौर प्रमोद कुमार उपाध्याय ने शिक्षकों और प्रधानों से विद्यालय कायाकल्प के 19 पैरामीटर जल्द पूर्ण करने का आग्रह किया।विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सहयोग देने की अपील की।
केआरपी दिनेश वर्मा ने डीबीटी के माध्यम से विद्यार्थियों के अभिभावकों के खाते में भेजी जा रही 12 हजार रूपये की धनराशि जिसमें दो सेट यूनिफॉर्म,स्वेटर,जूता मोजा ,स्कूल बैग स्टेशनरी का क्रय किया जाना है,कि उपयोगिता के बारे में तथा सही उपयोग के बारे में उपस्थित अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को बताया।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख एवं खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा विभिन्न विद्यालयों से आए हुए निपुण बच्चों का स्वागत माल्यार्पण करके प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।साथ ही साथ ग्राम प्रधानों जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायत के विद्यालयों में बढ़-चढ़कर योगदान दिया है उन सभी ग्राम प्रधानों को माल्यार्पण करके प्रशस्ति पत्र दिया गया।
इस अवसर पर यूनिसेफ के यतीश तिवारी, प्रा०शि०संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जंग बहादुर वर्मा,शिक्षामित्र संघ के ब्लॉक अध्यक्ष समर अब्बास जैदी,एआरपी आदर्श कुमार पांडेय, दिलीप कुमार वर्मा, शिव कृष्ण सिंह देवानंद विश्वकर्मा,राघवेंद्र मिश्रा,देवेंद्र कुमार द्विवेदी,विनय सिंह,नोडल संकुल अभिषेक नाग,शिवम शर्मा आदि अध्यापक गणों सहित ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।