बाराबंकी- शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति (डीएचएस) की बैठक जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिन अस्पतालों तथा अन्य स्थलों में अवैध रूप से डिलीवरी कराई जा रही है उनको चिन्हित करते हुए संबधित के विरूद्ध चिकित्सकीय धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के तहत लंबित भुगतानों को तत्काल कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने टीकाकरण के महत्व के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत आशाओं के लम्बित भुगतानों तत्काल कराने एवं नियमित रूप से भुगतान कराने के साथ ही उनके द्वारा अतिरिक्त कार्यों हेतु देय अतिरिक्त भत्ते को ससमय दिये जाने के निर्देश दिए। गर्भवती महिलाओं के प्रथमध्द्वतीय प्रसव के पूर्व और प्रसव उपरांत दिए जाने वाले लाभों के संबंध में आम जनमानस को जागरूक करने हेतु योजना के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार प्रसार कराने के निर्देश दिए। जिससे कि अधिक से अधिक गर्भवती महिलाओं को योजनाओं का लाभ दिया जा सके। उन्होनें अति कुपोषित तथा कुपोषित बच्चों को चिन्हित करते हुए एन0आर0सी0 में भर्ती कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी विभिन्न सेवाओं, योजनाओं व सहुलतों को लेकर सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमो, योजनाओं तथा गतिविधियों की समीक्षा कर मुख्य चिकित्साधिकारी को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की रैंकिंग में सुधार लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अवधेश यादव, समस्त अपरध्उप मुख्य चिकित्साधिकारी, समस्त एम0ओ0आई0सी0 सहित अन्य संबंधित अधिकारीध्कर्मचारी उपस्थित रहे।