08/12/2024 11:02 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 11:02 am

Search
Close this search box.

उल्लास पूर्वक मनाई गयी वीरांगना झलकारी बाई कि जयंती 

सिद्धौर, बाराबंकी- विकास खंड सिद्धौर ब्लाक क्षेत्र के भिटौरा लखन चौराहे पर भारतीय सर्व कोरी समाज द्वारा आयोजित वीरांगना झलकारी बाई कि जयंती  उल्लास पूर्वक मनाई गयी।वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह अवसर पर  पधारे अतिथियों का सामाजिक कार्यकर्ता/शिक्षक कौशल किशोर धीमान, राजकुमार धीमान,रामरुप धीमान, आर.के. धीमान , अभिषेक धीमान,सुशीम धीमान ,समेत समाज के तमाम लोगों द्वारा पुष कि माला पहना अतिथियों का स्वागत किया गया। इस मौके का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर वीरांगना झलकारी बाई की जयंती समारोह अवसर पर मुख्य अतिथि डा.सीपी सिंह ने वीरांगना झलकारी बाई के बारे  में विस्तार से उनकी गाथाओं को बताते हुए समाज को एकजुट होने के प्रति जोर दिया।कहा जब तक हम बिखरे रहेगे , कोई वजूद नहीं रहेगा। इसलिए सभी को एक जुट रहने कि जरुरत है। इसलिए सभी संगठित हो।श्री सी.पी. सिंह के अलावा खंड शिक्षा अधिकारी रामशंकर , वैद्य रामनाथ, राजू देश प्रेमी,पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामचंद्र धीमान, लालता प्रसाद कोरी , सौरभ कमल आदि वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए वीरांगना झलकारी बाई के बारे में बताया ।कहा शिक्षित बनो तभी समाज का विकास और उत्थान होगा। कार्यक्रम का कुशल संचालन समाजसेवी कौशल किशोर धीमान ने किया।आयोजित कार्यक्रम में अतिथियों को अंग वस्त्र साल ,व कबीर साहेब, वीरांगना झलकारी बाई के फोटो देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर उपस्थित रसूलपुर के रामशरन कि पत्नी मंशादेवी ने नरेंद्र कुमार धीमान, डाॅ.कमल, सुरेन्द्र कुमार धीमान, विमलेश धीमान,मंहगू धीमान आदि कि मौजूदगी में भारतीय सर्व कोरी समाज के संस्थापक  एडवोकेट राजू देश प्रेमी को कबीर चालीसा भेंट किया।
इस मौके पर  महिला विमला देवी धीमान, संगीता धीमान, प्रेरणा देवी धीमान आदि महिलाएं मौजूद रही।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table