08/12/2024 11:52 am

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 11:52 am

Search
Close this search box.

उद्योग व्यापार मण्डल के  प्रयास से कैंप लगाकर दुकानदारों का बना लाइसेंस

हैदरगढ़, बाराबंकी- तहसील हैदरगढ़ के हैदरगढ़ बाजार कैंप लगाकर खाने-पीने की चीजों को बेचने वाले लोगों का बनाया गया लाइसेंस साथ ही सर पर टोकरी रख कर फेरी लगाकर बेचने वालों का 5 साल का निशुल्क लाइसेंस बनाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार नगर पंचायत हैदरगढ़ के सब्जी मंडी वार्ड में पानी की टंकी के पास फूड इंस्पेक्टर आनंद पन्त द्वारा कैंप लगाकर खाने पीने की चीजों के दुकानदारों का लाइसेंस बनाया गया।
कैंप में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानदारों ने पंजीकरण कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी आनंद पन्त ने बताया कि लाइसेंस बनाने के लिए ऐसे फेरीवालों का पूरा विवरण विभाग में दर्ज किया जाएगा। इससे सरकार के स्तर पर संचालित होने वाली कल्याणकारी योजनाओं के साथ ही अन्य सुविधाओं का लाभ भी वास्तविक जरूरतमंदों तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
इस मौके पर प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्ञानू मिश्रा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि सैनी उपाध्यक्ष अशोक वैश्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता व व्यापारी मौजूद रहे प्रतिनिधि व्यापार मंडल के अध्यक्ष ज्ञानू मिश्रा व उनके पदाधिकारी ने व्यापारियों को लाइसेंस बनवाने के लिए प्रेरित किया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table