अमेठी सिटी- गेहूं आदि की बोआई के समय डीएपी की किल्लत के बीच किसानों के लिए राहत भरी खबर है। बृहस्पतिवार को 2700 एमटी खाद की रैक गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है। इस रैक के आने के बाद इफको केंद्रों व साधन सहकारी समितियों पर खाद की कमी नहीं होगी। जिले में डीएपी की कमी के चलते किसान गेहूं की बोआई नहीं कर पा रहे हैं। बोआई में देरी होने से किसान परेशान हैं। जिले में 11 नवंबर को खाद की रैक आई थी जिसमें 915 एमटी डीएपी और 446 एमटी एनपीके मिला था जो इफको केंद्रों व साधन सहकारी समितियों पर वितरित हो चुका है। हालांकि कृषि विभाग के अफसरों ने प्रयास कर 2550 एमटी डीएपी, एनपीके व एसएसपी व टीएसपी जिले को दिलाई। जिसे इफको केंद्रों, साधन सहकारी समितियों एवं प्राइवेट सेक्टर में भेजा जा रहा है। हालांकि खाद न होने से कई समितियां बंद हैं। यहां आने वाले किसानों को मायूस हो लौटना पड़ रहा है। संग्रामपुर के करौंदी और राजापुर अमेरुआ गांव स्थित साधन सहकारी समिति पर खाद न होने से बुधवार को सन्नाटा पसरा रहा। दोनों समितियों पर ताला लटका मिला। इन सबके बीच जिले में बृहस्पतिवार को 2700 एमटी इफको की रैक पहुंचने की उम्मीद है। इसके बाद किसानों को खाद के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा।
जिला कृषि अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि आसपास के जनपदों से मिली करीब 2250 एमटी खाद केंद्रों, समितियों व प्राइवेट सेक्टर में उपलब्ध है। कहा कि बृहस्पतिवार को इफको की 2700 एमटी की रैक गौरीगंज रेलवे स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है। खाद की कमी नहीं होने पाएगी।
Author: cnindia
Post Views: 2,372