बदायूं – तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे युवक की मौत हो गई। जबकि उसके चार साथी घायल हुए हैं। इनमें तीन की हालत गंभीर है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मरने वाला युवक भाजपा नेता का बेटा था। हादसा बरेली-आगरा हाईवे के बाइपास पर पटेल चौक के पास बुधवार रात हुआ। शहर के मोहल्ला चौबे निवासी दिलीप गुप्ता का बेटा रानू (26) अपने दोस्त ऋषभ गुप्ता के भाई विवेक की शादी से पहले हुई हल्दी की रस्म में शामिल होने गया था। यहां उसके दोस्त अमन गुप्ता, शिवम पांडेय, आयुष व यश रावत मिल गए। सभी लोग अमन की कार से घूमने निकले लेकिन रास्ते में बाइपास पर अचानक कार असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इससे पहले कि कार चला रहा रानू कुछ समझ पाता, गाड़ी कई पलटी खाते हुए हाइवे के दूसरी ओर जा गिरी
Author: cnindia
Post Views: 2,457