बाराबंकी- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुक्रम उ.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जनपदीय के मंशानुरूप जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बाराबंकी के तत्वावधान में तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला जज पंकज कुमार सिंह के निर्देशन में 27 व 28 नवंबर 2024 को अपर जनपद न्यायाधीश श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह की अध्यक्षता में एडीआर भवन सिविल कोर्ट में बच्चो के लिए विधिक सेवा इकाई समिति का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में सेवानिवृत्त जनपद न्यायाधीश रामकिशोर, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह, डिप्टी लीगल एड डिफेन्स काउंसिल श्रीमती रंजना शर्मा, सम्मानित पैनल अधिवक्ता एवं पराविधिक स्वयं सेवक उपस्थित रहें।
रिसोर्स पर्सन के रूप में किशोर न्याय बोर्ड प्रधान मजिस्ट्रेट श्रीमती सोनम शर्मा, जेलर जिला कारागार जितेन्द्र प्रताप तिवारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री पल्लवी, बाल कल्याण समिति सदस्य राजेश शुक्ला के द्वारा भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।