08/12/2024 12:21 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

08/12/2024 12:21 pm

Search
Close this search box.

जिम्मेदारों की लापरवाही, में मार्ग दुर्घटना ,के शिकार दम्पति, में इलाज दौरान हुई मौत,

मसौली, बाराबंकी- विभागीय लापरवाही एव अनदेखी के चलते मानकविहीन पक्की सड़को की पटरियो पर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं के कारण लोग काल के गाल मे समाते जा रहे है ताजा उदाहरण थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर के निकट आस्तित्वविहीन पटरी के चलते हुए दुर्घटना मे एक महिला की मौत हो गयी।
थाना क्षेत्र के कस्बा त्रिलोकपुर निवासी मो. अलीम उर्फ रवि एक सप्ताह पूर्व अपनी पत्नी जाहिदा के साथ बाईक से फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिहाली से घर वापस लौट रही थी कि  मां दुर्गा मैरिज लॉन के निकट बाईक असुंतलित होकर आस्तित्वविहीन पटरी के कारण गहरी खाई मे चली गयी जिससे बाईक सवार दम्पति गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेयो अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों ने जाहिदा की हालत को गंभीर बताते हुए कई दिनों तक इलाज किया, लेकिन स्थिति बिगड़ने के कारण उन्होंने जवाब दे दिया। इलाज के दौरान संघर्ष करते हुए घर लौटने के कुछ ही समय बाद जाहिदा की मौत हो गई।
जाहिदा की मौत से उनके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। घर की बड़ी बहू होने के कारण पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जाहिदा का 6 माह का बेटा शाहनवाज अपनी मां के लिए रो रहा है। बता दें कि जाहिदा की शादी एक साल पहले 18 फरवरी 2023 को अछेछा गांव में हुई थी। उनका परिवार उन्हें एक खुशहाल जीवन देने की उम्मीद कर रहा था, लेकिन इस हादसे ने सारी खुशियां छीन लीं।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table