बाराबंकी- मसौली थाने से 200 मीटर रामनगर की ओर दहेजिया मोड़ पर मारुति रिट्स यूपी 40 एम 2827 धूधू कर अचानक जल उठी। कार में सवार लखनऊ के थाना मड़ियांव के लक्सर एपार्टमेन्ट निवासी कृषि विज्ञानिक डॉ विनय कुमार अपने सहयोगी के साथ श्रावस्ती से लखनऊ अपने घर जा रहे थे जब रात्रि करीब 0710 पर यह घटना हुई। जानकारी पर तुरंत पहुंची 112 चालक ललित मोहन पाण्डेय, एसआई प्रेम चन्द कुशवाहा, कांस्टेबल सूरज सिंह ने जहां भारी तेज रफ्तार यातायात को नियंत्रित कर फुल टैंक डीजल कार को सुरक्षा घेरे में लेकर तुरंत अग्निशमन दल को सूचना दी। जो मात्र 10 मिनट में ही भारी यातायात के बावजूद हैड फायर सर्विस चालक अग्निशमन दल सितारे हिन्द, हैड फायर फाईट दल मन्नू राम ने दलबल के साथ पहुंचकर आग पर काबू पाते हुए बड़ी घटना होने से बचा लिया। लेकिन फिर भी पूरी कार आगे से मय टायर के जलकर स्वाहा हो गई।