हैदरगढ़, बाराबंकी- नगर पंचायत इलाके के बैंक ऑफ इंडिया हैदरगढ़ में पैसा निकालने पासबुक अपडेट कराने गये अधिवक्ता विवेकानंद शुक्ला को बेरहमी के साथ बैंक कर्मियों ने बैंक के अंदर ही पिटाई करते हुए खुलेआम किया बेइज्जत बैंक के अंदर अधिवक्ता पर हुए हमले से नाराज बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने तहसील बार अध्यक्ष राम प्रताप सिंह व पूर्व तहसील बार अध्यक्ष अचल मिश्रा की मौजूदगी में आक्रोशित अधिवक्ताओं ने लखनऊ सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन करते हुए हैदरगढ़ कोतवाली पहुंचकर अधिवक्ता पर हमला करने वाले कैशियर के खिलाफ लिखित प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हैदरगढ़ अजय प्रकाश त्रिपाठी ने मामला पंजीकृत कर अधिवक्ता को मेडिकल के लिए भेजकर बैंक कर्मी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर हमला करने वाले बैंक कर्मी को गिरफ्तार कर बताया कि मामले को लेकर जांच की जा रही है जबकि बैंक प्रबंधक ने बताया कि मारपीट के दौरान हम बैंक में नहीं मौजूद थे अधिवक्ता के साथ की गई मारपीट और बर्ताव को लेकर प्रबंधक ने कहा कि अधिवक्ता से माफी मांगी जा रही है।