सुल्तानपुर- जीजा-साले में पारिवारिक विवाद को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। गुस्से में बहनोई ने साले पर लाइसेंसी असलहे से फायर कर दिया। गोली सीने में लगी और साला घायल हो गया। मेडिकल कॉलेज पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई। शांतिनगर में किराये के मकान में संतोष अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसी ने अपने साले रमेश को गोली मार दी। दिल्ली में रहने वाला रमेश कुछ दिन पहले किसी शादी में शामिल होने के लिए आया था। वह मूल रूप से बल्दीराय के नरसवा के रहने वाले थे।
बृहस्पतिवार रात वह अपने जीजा संतोष से मिलने (कटहल वाली बाग) शास्त्री नगर गये थे। किसी मामले को लेकर जीजा साले में कहासुनी हुई। जीजा संतोष ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से रमेश के सीने में गोली मार दी। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के पीछे की वजह पारिवारिक कलह सामने आ रही है। इधर, इस घटना के मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा का कहना है कि घर और मोहल्ले वालों से पूछताछ की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Author: cnindia
Post Views: 2,370