रामसनेहीघाट, बाराबंकी- क्षेत्र के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज रामसनेहीघाट के सभागार में एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण एवं सँगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमे समस्त ग्राम प्रधान सहित समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापको द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में विकास खंड बनीकोडर 12 न्यायापंचायत के 24 निपुण बच्चो एवं 24 अध्यापको को प्रमाणपत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप खादय एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यमंत्री ने बताया गया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की उत्तम व्यवस्था की जा रही है। सरकार द्वारा प्रदेश के समस्त परिषदीय विद्यालयों का कायाकल्प योजना के अंतर्गत सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। राज्य सरकार द्वारा बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता में उन्नयन के साथ उनके शारीरिक विकास के लिए मिड डे मील में पौष्टिक भोजन भी दिया जा रहा है। मंत्री श्री शर्मा द्वारा अपील की गई कि अभिभावक ज्यादा से ज्यादा बच्चो का नामांकन परिषदीय विद्यालयों में कराये और सरकारी योजनाओं को साकार बनाये। सरकार बच्चो को बेहतर शिक्षा और सुविधा देने के लिए कृत संकल्प है इसलिए समाज का सहयोग भी आवश्यक है। राज्यमंत्री ने ग्राम प्रधानों से भी इसमें सहयोग की अपील की और उनसे काया कल्प योजना के अंतर्गत विद्यालयों को 19 विन्दुओ से संतृप्त के लिए कहा गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पाण्डेय ने कायाकल्प योजना से विद्यालय को संतृप्त करने के प्रयासों पर ग्राम प्रधानों की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के आयोजक खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार राय ने बताया कि विकास खड़ बनीकोडर मे 209 विद्यालय संचालित है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री द्वारा विकासखंड में नवनिर्मित 04 विद्यालय भवनो का भी उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सुधा जायसवाल, जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता नंदन पांडेय, प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह महामंत्री आशा मिश्रा नीरज् सिंह राकेश लोधी भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष विवेक तिवारी, जिला पंचायत सदस्य अभिषेक वर्मा, जवाहरलाल वर्मा, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नरेंद्र प्रकाश मिश्र प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष सोम प्रकाश मिश्रा, जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधीर कुमार तिवारी, सहित काफी संख्या में विकासखंड बनीकोडर के समस्त विद्यालयों के अध्यापको सहित विकासखंड के समस्त ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।