मसौली, बाराबंकी- भारत एयर फाइबर सर्विस के जरिए गांवों को भी इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जा रहा है। इसमें सस्ते दर पर ग्राहकों को अच्छी इंटरनेट स्पीड देने की योजना चालू की गयी है मंगलवार को बीएसएनएल डीओटी अशोक कुमार ने ग्राम पंचायत नसीरनगर एव मुबारकपुर मे भारत फाइवर सेवा का जायजा लिया। बताते चले कि ग्रामीण क्षेत्रों में बीएसएनएल ने भारत एयर फाइबर सर्विस की शुरुआत की है। इसमें ग्रामीण क्षेत्रों में एंटीना के माध्यम से हाइस्पीड इंटरनेट कनेक्शन दिया जा रहा है। मंगलवार को भारत दूरसंचार विभाग दिल्ली से आये मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक कुमार ने ग्राम पंचायत मुबारकपुर एवं नसीरनगर का निरीक्षण किया। यहाँ जन मानस को दी जा रही सेवाओ की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों मे भी बीएसएनएल की सेवाओ के प्रति उत्साह दिखा । अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर में स्मार्ट क्लास रूम का भी अवलोकन किया जो भारतनेट सेवा द्वारा पोषित है साथ ही साथ बच्चों को पेन ,बुक देकर उत्साहवर्धन किया । सभी अधिकारियों के साथ मुख्य सतर्कता अधिकारी-डीओटी ने इस अवसर पर एक पेड़ माँ के नाम का भी रोपण किया । मुबारकपुर ग्राम प्रधान कान्ति देवी एवं नसीरनगर ग्राम पंचायत संतोष कुमारी भी उपस्थित रही । साथ ही साथ दूरभाष केन्द्र मसौली में स्वदेशी 4 जी तकनीक से उन्नत मोबाइल टावर, पावर प्लांट का निरीक्षण भी किया । निरीक्षण में कुछ ग्रामीणो के द्वारा सिम के पुराने होने के कारण सही इंटरनेट की सही स्पीड न मिलने की बात कही गई इस पर प्रधान महाप्रबंधक मोबाइल के द्वारा इनके मोबाइल सिम को उच्च तकनीक आधारित 4 जी सिम में उन्नत करने का आग्रह किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक आलोक कुमार मिश्रा, प्रधान महाप्रबंधक सीएफए अतुल शर्मा, डीडीजी ए के मिश्रा एवं व्यवसाय एरिया प्रमुख ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी, फुरकान अख्तर निदेशक दूरसंचार, आदित्य सिंह निदेशक दूरसंचार, प्रधान महाप्रबंधक अजय पाल सिंह, प्रधान महाप्रबंधक नितीश सिन्हा, सीसीए संगीत कुमार, उप महाप्रबंधक भारतनेट शैलेंद्र सिंह, अभिनव एवं पंचायत विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।