www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

20/09/2024 3:33 am

Search
Close this search box.

टहलने गई वृद्धा की ट्रेन की चपेट में आने से हुई मौत परिवार में मचा कोहराम

थाना गभाना क्षेत्र में दिल्ली-कानपुर रेलवे लाइन पर भूमियां बाबा रेलवे फाटक के पास सुबह टहलने गई वृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद बहुत लोग घटनास्थल पर एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस और परिवारी जन मौके पर पहुंचे, पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आपको बता दें कि शुक्रवार की सुबह रेलवे कर्मियों ने थाना पुलिस को एक वृद्ध महिला की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो जाने की सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। इसी बीच वृद्ध महिला के घर न पहुंचने पर परिजन भी तलाश करते हुए रेलवे लाइन पर पहुंच गए। परिजनों ने उनकी पहचान गभाना के रामपुर की सांई विहार कॉलोनी निवासी 75 वर्षीय शशी शर्मा पत्नी ओमप्रकाश शर्मा के रूप में कर ली।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table