जनपद रायबरेली के तहसील सलोन के समस्त पत्रकार बंधुओं का स्वागत अभिनंदन व अंग वस्त्र भेंट कर मातृभूमि पब्लिक स्कूल टिकरिया में सम्मान किया गया तथा 21 जून विश्व योग दिवस नसीराबाद में विगत कई वर्षों से हो रहा है और यह कार्यक्रम तीसरा कार्यक्रम है तीसरे कार्यक्रम विश्व योग दिवस में आयोजक टोली ने बताया की विश्व योग दिवस की जब नीव रखी गई थी नसीराबाद में इस कार्यक्रम की तब भी और अभी भी एक विचारधारा और एक संदेश को प्रसारित करता हुआ कार्यक्रम समरसता सद्भावना का कार्यक्रम विश्व योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के डिफेंस की तैयारी कर रहे बालक बालिकाओं की प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है 3 किलोमीटर बालक दौड़ तथा 1 किलोमीटर बालिका दौड़ का भी आयोजन हो रहा है इस कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए श्री राम जन्मभूमि निजी संग्रह जैसा समर्पण समाज के समस्त सामाजिक बंधु करते हैं ।ब्यूरो चीफ घनश्याम जी तथा मंडल ब्यूरो पत्रकार पवन श्रीवास्तव जी सहित समस्त पत्रकार टोली उपस्थित रहे पत्रकार सम्मान समारोह के उपरांत प्रेस वार्ता में आयोजक टोली ने बताया की या कार्यक्रम की समस्त व्यवस्था रचना समाज के सहयोग से होती है इस कार्यक्रम को करने का उद्देश्य समाज को एक साथ समय से सुबह जगा कर उनके अंदर जागरूकता की भावना तथा एक साथ चलने एक साथ बैठने और आत्मिक संबंध और समाज की जागरूकता को बनाने का एक प्रयास है विश्व योग दिवस प्रेस वार्ता में अक्षय शास्त्री ने समाज से निवेदन करते हुए कहा की समय से समय पर जागने की आवश्यकता है और एक साथ खड़े होने की आवश्यकता है तथा इस कार्यक्रम में विश्व योग दिवस के आयोजक टोली के सहयोगी विवेक सिंह मंसाराम जी कार्यक्रम अध्यक्ष अर्जुन चौरसिया बजरंग दल के आनंद राष्ट्रवादी टेंट का सहयोग कर रहे अकाश अनुज और धर्मेंद्र और राम अवध तथा बृजेश साथ-साथ युवा टोली के सक्रिय सभी सदस्य भी उपस्थित रहे