फतेहपुर, बाराबंकी-ब्लॉक सभागार फतेहपुर में खंड शिक्षाधिकारी सुश्री आराधना अवस्थी की अध्यक्षता में बी ई ओ एच एम बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा नैट एवं नैस परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए बच्चों की शत प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया। डायट मेंटर श्री राहुल सिंह सूर्यवंशी जी द्वारा टीम वर्क द्वारा कार्य करने पर बल दिया। एस आर जी श्री मती पद्मजा त्रिपाठी जी ने नैट एवं नैस के बारे मे बताया। ए आर पी कमलेश कुमार ने परख ऐप डाउनलोड करने के तरीका, दिशा निर्देश, स्कैन करने पर डेमो किया।
इस अवसर पर ए आर पी सत्यवान गुप्ता, प्रमोद कुमार प्रमोदानंद, रोहित कुमार, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ राकेश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष श्री अरविंद अनजान, वरिष्ठ शिक्षक सलाहुद्दीन किरमानी लीलावती, किरन देवी, सत्येंद्र उपाध्याय, गायत्री देवी, निधि मित्तल, मनोज, अर्जुन प्रसाद, मो इरफान, तौकीर उल्ला , डा अशोक यादव, डा अजय कुमार वर्मा, अनिल रावत, रीना सिंह, आभा, विनोद दुबे, कीर्ति वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे। मीटिंग के उपरांत बी ई ओ महोदया की अध्यक्षता में निपुण टीम फतेहपुर की अहम बैठक हुई।