03/12/2024 11:31 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

03/12/2024 11:31 pm

Search
Close this search box.

जिले का व्यवस्थित विश्व योग दिवस कार्यक्रम बना नसीराबाद

21 जून को होने वाले हर वर्ष का कार्यक्रम विश्व योग दिवस ज्योति नसीराबाद में कई वर्षों से बहुत ही अनुशासित और व्यवस्थित समाज के सहयोग से मनाया जा रहा है विश्व योग दिवस का कार्यक्रम में विशेष रुप से क्षेत्र के डिफेंस की तैयारी कर रहे नौजवानों की दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है, कार्यक्रम पूर्ण रुप से समाज पोषित व्यवस्था के रूप में किया जाता है
कार्मिक अभियान की की भांति गांव गांव संपर्क द्वारा ग्रामीण निवासी को भी योग दिवस और एक साथ बैठने समझता भाव संदेश देने के लिए किया जाता है नसीराबाद के विश्व दिवस का जुम्मे मुख्य रुप से अंतरराष्ट्रीय तथा वाचक मुकेश आनंद जी,सलोन के क्षेत्राधिकारी, जिलाधिकारी, राष्ट्रीय शिक्षक संघ के जिला सह संचालक देवेंद्र पूर्व रिटायर्ड ऑफिसर नेवी, नगर पंचायत ईओ,प्रभारी निरीक्षक राकेश चंद्र आनंद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद की डॉक्टर टोली, महिला डॉक्टर, एडियो, खंड संघचालक गुरु प्रसाद,खंड कार्यवाह संतोष कुमार के साथ लगभग 200 से ढाई सौ की संख्या में योग करने वाले उपस्थित रहे
योग दिवस कार्यक्रम के तुरंत बाद हुई 3 किलोमीटर दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किए अमन दूसरे स्थान पर अनुराग तीसरे स्थान पर संजू, लीक किलोमीटर की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंजीता गौतम दूसरे स्थान पर शिवानी सिंह तथा तीसरे स्थान पर संगीता को पुरस्कार सम्मान के साथ डालने के लिए सेगा जूता भेट किया गया ।
अंतरराष्ट्रीय कथावाचक मुकेश आनंद जी ने कहा जायस से नसीराबाद परशदेपुर होते हुए डीह से मऊ के रास्ते आने वाले हिंदू नव वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर श्री राम चंद्र भगवान की जय का उद्घोष करते हुए पूरे क्षेत्र को राम में मय कर दिया जाए
जिला संघ चालक ने कहा कि हमें टुकड़ों में बटने और मतभेद करने में समय ना बिताकर एक दूसरे का साथ देने के लिए आगे बढ़ना चाहिए,आयोजित टोली के मंसाराम,कौशल किशोर,विवेक,आनंद, कार्यक्रम की प्रमुख व्यवस्था में धर्मेंद्र, शुभम, अनुज, पवन श्रीवास्तव,रामप्रताप,हरकेश अक्षय वर, मातृभूमि पब्लिक स्कूल राम अवध सच पैथोलॉजी हारून, आदि,शिवा,अतिन,कुलदीप,अर्जुन, कार्यक्रम को दिन रात व्यवस्थित करने के लिए अक्षय शास्त्री समेत उनके समस्त सहयोगी यों का समर्पण भाव और करके उनके प्रति आत्मीयता बहुत ही जागरूक और सजग रही ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table