www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

04/12/2024 1:52 pm

Search
Close this search box.

हाथ बांधकर काटा गला टेप से बंद किया था मुंह, चेहरा भी जलाया; युवक संग हुई क्रूरता देख कांपे पुलिसवाले

अलीगढ़ – युवक की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। युवक के हाथ बांधकर गला काटा गया। इसके बाद मुंह टेप से बंद किया था। पहचान न हो इसके लिए पॉलिथीन डालकर चेहरा जला दिया गया अलीगढ़ के छर्रा में रविवार की देर रात को अतरौली रोड पर हबीबपुर बंबा के पास एक खेत में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। युवक के हाथ बंधे थे और मुंह पर टेप लगा था। पहचान न हो सके इसके लिए युवक का चेहरा पॉलिथीन डालकर जलाया गया है। मौके पर खून फैला मिला है। एक हाथ पर बिच्छू का टैटू बना है जबकि दूसरे हाथ पर स्टार बना हुआ है। पुलिस शिनाख्त की कोशिश कर रही है सीओ महेश कुमार ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े दस बजे कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि अतरौली रोड पर गुप्ता मोड पर हबीबपुर बंबा के पास खेत में एक शव पड़ा है सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जिस खेत में शव था वह रामपुर गांव निवासी मदनपाल का है। युवक की उम्र पच्चीस से तीस साल के करीब मानी जा रही है। किसी धारदार हथियार से गला काटा गया है। उसके दोनों हाथ पीछे की तरफ टेप से बांधे गए हैं। मुंह पर भी टेप लगा मिला है। आसपास खून भी था। इससे साफ है कि वहीं हत्या की गई है। खेत में पड़ी पॉलिथीन से चेहरा जलाया गया है। उसके चेहरे पर जली हुई पॉलिथीन मिली है सूचना पाकर एसपी देहात मुकेश चंद्र उत्तम भी मौके पर पहुंच गए थे। फिलहाल शव के पास से ऐसा भी कुछ नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके। अब पुलिस ने आसपास के जिलों में जानकारी कर रही है। शरीर पर हरे रंग का लोअर, नीली-सफेद रंग की चेकदार शर्ट है। एक हाथ में कड़ा भी है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table