अमेठी 22 जून 2023, जनपद के सेवारत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों की समस्याओं तथा भूमि विवाद, पुलिस सुरक्षा, बैंक से ऋण, पेंशन, शिक्षा, चिकित्सा, आर्थिक अनुदान, कैंटीन सुविधा, ईसीएचएस तथा सैनिकों से प्राप्त अन्य प्रकार की शिकायतों के निस्तारण हेतु आज अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) ए.के.सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों ने अपनी-अपनी समस्याएं अपर जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जिस पर उन्होंने सेवारत भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों द्वारा बताई गई समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने हेतु उन्हें आश्वस्त करते हुए समस्त संबंधित को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त हुई समस्त समस्याओं का मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विमलेंदु शेखर, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी, जिला सेवायोजन अधिकारी अनूपमा रानी जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक विमल कुमार गुप्ता, सहित जनपद के जांबाज सैनिक सूबेदार मेजर बजरंगी प्रसाद मिश्र, अध्यक्ष पूर्व सैनिक कल्याण सेवा संस्थान अमेठी कर्नल सी पी मिश्रा, सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।