अमेठी – में 30 वर्षीय युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया आनन फानन में स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया मृतक युवक गांव के प्रधान का भाई है दरअसल पूरा मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के अत्तानगर गांव का है जहां पर गांव के प्रधान भारत गिरी के भाई प्रदीप का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर पेड से लटका शव मिला शौच के लिए गए एक ग्रामीण ने इसकी सूचना परिजनों के साथ स्थानीय लोगों को दी जिसके बाद ग्रामीण और परिजनों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पेड़ से लाश को उतरवा कर पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पूरे मामले पर पुलिस जांच में जुटी है आपको बता दें कि मृतक प्रदीप की 1 वर्ष पहले शादी हुई थी और प्रदीप की एक छोटी बिटिया भी है प्रदीप की मौत के बाद पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं पूरे मामले पर गौरीगंज के थाना प्रभारी श्याम नारायण पांडे ने कहा कि ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है अभी किसी भी प्रकार की कोई तहरीर नहीं मिली है तहरीर मिलने के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।