21/11/2024 10:39 pm

www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 10:39 pm

Search
Close this search box.

प्रथम एफएफपीओ कार्यालय का मत्सस्य अधिकारी ने किया उद्घाटन’

मसौली, बाराबंकी।  विकास खंड मसौली अंतर्गत अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित बजहा चैराहे पर मंगलवार को मत्स्य अभिनव सहकारी क्षेत्र में गठित होने वाले प्रथम एफएफपीओ कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम में आए मुख्य अथिति मत्स्य विभाग अधिकारी रमेश चंद्र के द्वारा किया गया। बता दे की मत्स्य अभिनव सहकारी फेडरेशन एवं कृषक उत्पादक संगठन प्रदेश का सहकारी क्षेत्र में गठित होने वाला प्रथम एफएफपीओ कार्यालय है। कार्यक्रम में मत्स्य विभाग के अधिकारियों ने मत्स्य पालन करने वालों किसानों को विभीन्न प्रजातियों उनके पालन आदि सहित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी।कार्यक्रम में सभी अधिकारियों ने मत्स्य पालन से संबंधित महत्पूर्ण जानकारियां किसानों को दी।इस अवसर पर 31 मत्स्य जीवी समितियों के पदाधिकारियों में सहकारिता विकास एवं व्यवसाय विकास योजना विषय पर आयोजित कार्यशाला में प्रतिभाग किया। कार्यशाला में सहकारी समितियों के सुदृढीकरण हेतु समिति तैयार किए जाने पर विस्तार से चर्चा हुई।तथा सदस्यों ने मत्स्य व्यवसाय से जुड़ी समस्याओं एवम अवसर के साथ साथ  अच्छे मत्स्य बीज के उपलब्ध होने एवम जांच की पर्याप्त व्यवस्था न होने का उल्लेख करते हुए इसके प्रबंध के लिए फेडरेशन को जिम्मेदारी लेने का आवाहन किया गया।कार्यशाला के आयोजक अभिनव विकास समिति जो इस योजना की सीवीवीओ के विजेसज्ञों द्वारा एफएफपीओ के मध्यम से आवश्यक निवेश योजनाओ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।इस कार्यक्रम में स्थानीय मसौली अभिनव प्रेषक उत्पादक संगठन के सदस्य पदाधिकारीयो ने भी प्रतिभाग किया।कार्यशाला के इंदिरा गांधी सहकारी प्रशिक्षण के विशेषज्ञ द्वारा समिति के संचालन आदि के संबंध में जानकारी दी गई।वहीं इस मौके पर मत्स्य विभाग अधिकारी रमेश चंद्र,आलोक शर्मा प्रशिक्षक इंदिरा गांधी सहकारी प्रशिक्षण संस्थान राजाजीपुरम लखनऊ,मोहम्मद अफाक खां विशेषज्ञ,एसआर गुप्ता प्रदेश सचिव एफएफपीओ सुशील कुमार श्रीवास्तव मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित कई सैकड़ा जिले के किसान मौजूद रहे।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table