www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/09/2024 4:38 pm

Search
Close this search box.

कोटेदार की शिकायत लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे दो दर्जन ग्रामीणों

रामनगर बाराबंकी। तहसील रामनगर के थाल खुर्द निवासी  कार्ड धारकों ने  तहसील कार्यालय रामनगर पहुंचे और उप जिलाधिकारी रामनगर तान्या को प्रार्थना पत्र देकर संबंधित कोटेदार से खाद्यान्न दिलाए जाने की बात की।
बता दे कि ग्राम थाल खुद के करीब 2 दर्जन से अधिक कार्ड धारक तहसील कार्यालय रामनगर पहुंच कर एक प्रार्थना।पत्र देकर बताया कि संबंधित कोटेदार ने हम लोगों के जमा कार्ड वापस कर दिए हैं और कहा है कि अगले महीने आना यह  यह सुनकर कार्ड धारक वापस चले आए अब कार्ड धारकों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गई है कार्ड धारकों ने उप जिलाधिकारी से इस महीने का खाद्यान्न दिलाए जाने की मांग की है थाल खुर्द निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य रामसूरत ने बताया कि हमारे गांव के राशन कि दुकान  ठकुरिहा में कोटेदार विमला देवी के यहां अटैच है लगभग 40 कार्ड धारक जिनके कार्ड कोटेदार के पास जमा थे गल्ला लेने गए थे लेकिन सबके कार्ड वापस कर दिए गए और कोटेदार ने कहा गल्ला खत्म हो गया है अब अगले महीने आना इसी कारण हम लोगों ने एसडीएम साहब को प्रार्थना पत्र देकर समस्या के निराकरण हेतु गुहार लगाई है। वही इस सम्बंध में जब कोटेदार प्रतिनिधि हरिओम से  बात कि गई तो उसने बताया कि थाल की मसीन मे स्टाक नॉट अवेलेबल बता रही है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table