नागलीला मेले में श्रीकृष्ण लीला मंचन देखने उमड़ा आस्था का सैलाब
धू -धू कर जलाअत्याचारी कंस का पुतला
सिरौलीगौसपुर, बाराबंकी। नागलीला मेले में मल्ल युद्ध के दौरान भगवान श्री कृष्ण के जोरदार प्रहार से देर शाम अत्याचारी कंस का पुतला धू -धू कर जल उठा गोलों के दगने तथा श्रीकृष्ण व बलराम की जयकार से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया।
कस्बा बदोसराय में सैकड़ो वर्षों से होती चली आ रही नागलीला मेले में इस वर्ष गांव के बाल कलाकारों के द्वारा श्री कृष्ण जन्म पूतना वध प्रलंबासुर वध केशी राक्षस वध यमलार्जुन उद्धार रजक उद्धार धनुष भंग तक का मंचन पिछले दिनों किया गया बुधवार को रामलीला मैदान में कुवलिया पीड वध मल्ल युद्ध के दौरान मुश्टिक चाडूर वध के बाद दोनों भाइयों ने कंस की सारी सेना को परास्त करने के उपरांत श्रीकृष्ण बलराम और कंस के बीच भीषण युद्ध हुआ। अंततः भगवान श्री कृष्ण के जोरदार प्रहार से मेला स्थल पर लगा कंस का पुतला धू -धू कर जल उठा गोलों के दगने श्रीकृष्ण बलराम की जय जयकार से सारा वातावरण गूंजायमान हो गया। तत्पश्चात देर शाम नगर भ्रमण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।