23/12/2024 12:47 am

www.cnindia.in

become an author

23/12/2024 12:47 am

ब्लू बर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र को टीका लगाने को रोका,मामले की सीएम को शिकायत की

महानगर के ब्लू बर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल में बीते दिनों छात्र को तिलक लगाने पर स्कूल आने से रोकने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ से की गई है। इस पर भाजपा नेता ने सनातन संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगाया। महानगर उपाध्यक्ष सुबोध स्वीटी की ओर से सीएम को भेजी गई शिकायत में आरोप लगाया गया है कि थाना बन्नादेवी क्षेत्र स्थित ब्लू बर्ड सीनियर सेकेण्डरी स्कूल द्वारा स्कूल की प्रार्थना सभा में मंच से बच्चों को तिलक न लगाने का संदेश दिया गया। हिदायत दी गई कि कोई भी छात्र सनातनी तिलक या टीका लगाकर स्कूल नहीं आएगा। अगर ऐसा किया तो उस छात्र के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई छात्र अगर टीका लगाकर पहुंचता है तो उसे पोंछकर कर ही अंदर आने दिया जाता है। यह कृत्य स्कूल प्रशासन द्वारा अप्रत्याशित रूप से इस प्रकार के निर्देश दिए जाना यह प्रदर्शित करता है कि स्कूल प्रबंधन जानबूझकर सनातन संस्कृति को दुर्भावना पूर्वक अपमानित करना चाहता हैं। स्कूल कि स्थापना 1976 में हुई थी। बीते 48 वर्ष में इस प्रकार के नियमों की अनुपालना स्कूल प्रबंधन द्वारा क्यों नहीं कराई गयी। विद्यार्थियों को कलावा व तिलक लगा कर स्कूल न आने का निर्देश भारतीय संविधान के अनुच्छेद-25 में दिए धर्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों की स्पष्ट अवमानना है। मामले में विधिक जाँच कराई जाना चाहिए।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table