आज पलवल – की प्रमुख संस्था मानव सेवा समिति पलवल शाखा द्वारा घूघेरा गांव में 50 जरूरतमंदों को इस सर्दी के मौसम में कंबल वितरण किये गए। यह आयोजन मानव सेवा समिति के ही सदस्य रघुवीर सिंह तेवतिया ने अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में 50 जरूरतमंदों की सहायता कर यह जनहित में नेक कार्य किया। वही समिति की अध्यक्षा सीता वर्मा ने बताया कि समिति हर वर्ष जरूरतमंदों की सेवा सहायता में ऐसे कार्य करने के लिए तत्पर रहती है! करीब चार दिन पहले भी संस्था ने किशोरपुर गांव के सरकारी स्कूल में 100 जरूरतमंद बच्चों को जर्सी प्रदान की थी। उसी कड़ी में आने वाले सोमवार 23 दिसंबर को भी समिति सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल वहीन में 150 जोड़ी जूते वितरण करने जा रही है।
रिपोर्ट -संतोष शर्मा
Author: cnindia
Post Views: 2,347