www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 5:24 pm

Search
Close this search box.

डिफेंस कॉरिडोर खनन को लेकर माफियाओं के दो गुटों के बीच देर रात चली 18 से 20 राउंड गोलियां, युवक को लगी 7 गोलियां,हालत गंभीर

थाना खैर इलाके में खनन माफिय अंडला स्थित डिफेंस कॉरिडोर में खनन करने को लेकर खनन माफियाओं के दो गुट आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच 18 से 20 राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। डिफेंस कॉरिडोर में खनन को लेकर दो गुटों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में 6 से 7 गोली लगने के चलते जेसीबी मशीन के पास हो रहा एक युवक खून से लथपथ होते हुए जमीन पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान हमलावरों द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ फायरिंग को मौके पर सो रहा एक युवक अपनी जान बचा कर घटनास्थल के पास छुप गया और पूरे नजारे को अपनी आंखों से देखता रहा। हमलावर जब मौके से फरार हो गए तो उसके द्वारा गोली लगने के चलते खून से लथपथ मौके पर पड़े घायल युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। आपको बताते चलें कि थाना खैर क्षेत्र के नई तहसील निवासी प्रत्यक्षदर्शी सचिन का कहना है कि डिफेंस कॉरिडोर पर दो गुटों के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग किए जाने की वारदात देर रात करीब 12:00 बजे की है। बताया जा रहा है कि देर रात वह डिफेंस कॉरिडोर पर जेसीबी मशीन के पास सोया हुआ था। उसी दौरान ब्लॉक कॉलोनी निवासी नितिन उसका भाई नगेंद्र ओर खैर क्षेत्र के गांव पप्पू प्रधान का बेटा सुमित सहित लक्ष्मणगढ़ निवासी युवक मुकुल हथियारों के साथ लैस होकर उनके पास मौके पर पहुंचे। आरोप है कि हथियारों से लैस होकर मौके पर पहुंचे चारों नामजद लोगों के द्वारा उनको जगाकर फायरिंग करनी की। जिसके बाद पीयूष सारस्वत को जगा कर उसके ऊपर गोलियां चलानी शुरू करते हुए उसके शरीर को चार गोलियां मारते हुए छलनी कर दिया इस दौरान दबंग लोगों के द्वारा देर रात मौके पर पहुंचकर की जा रही फायरिंग को देख वह सहम गया और डर के चलते अपनी जान बचाते हुए मौके पर छुप गया और सारे नजारे को अपनी आंखों से देखता रहा। हमलावर चारों लोग वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद 4 गोली लगने के चलते खून से लथपथ घटना स्थल पर पड़े पीयूष कुमार सारस्वत को उसके द्वारा उपचार के लिए जेएनयू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया और घटना की सूचना फोन कर पुलिस को दी गई। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का मौका मुआयना करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर तफ्तीश में जुटी हुई है।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table