www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 5:54 pm

Search
Close this search box.

इंडक्शन प्रोग्राम का दूसरा दिन हुआ संपन्न

आज इंडक्शन प्रोग्राम का दूसरा दिन संपन्न हुआ । आज प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश पाने वाले विद्यार्थियों को छात्र कल्याण विभाग, प्रवेश विभाग, परीक्षा विभाग आदि ने विभागों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । आज के कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार गुप्ता द्वारा किया गया । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन छात्र कल्याण अधिकारी डॉ रोली अग्रवाल द्वारा किया गया । डॉ रोली अग्रवाल ने बताया कि 26 जुलाई को छात्र कल्याण प्रकोष्ठ का विधिवत उद्घाटन एसपी ट्रैफिक द्वारा किया जा चुका है । छात्र एवं छात्राओं से संबंधित समस्त समस्याओं का समाधान छात्र कल्याण प्रकोष्ठ के अंतर्गत बैठने वाली टीम के सदस्यों द्वारा किया जाएगा । परीक्षा विभाग से डॉ मनीष गुप्ता ने बताया कि मिड टर्म परीक्षा अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी जिसमें उपस्थिति एवं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । मिड टर्म की परीक्षा दोबारा नहीं कराई जाएगी । अतः आपको अपने विभाग के संपर्क में रहते हुए समय पर मिड टर्म परीक्षा में उपस्थित होना है । डॉ नीता द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में जानकारियां दी गई एवं प्रवेश प्रक्रिया के दौरान आवंटित किए गए विषयों के बारे में छात्र-छात्राओं की भ्रांतियों को निस्तारित किया । डॉ अमरेंद्र तिवारी ने इंस्टीट्यूशनल इन्नोवेटिव काउंसिल के बारे में छात्र-छात्राओं को अवगत कराया । यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरेंद्र गौड़ द्वारा उपलब्ध कराई गई ।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table