उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों के अनुपालन एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में और जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण डॉ0 बब्बू सारंग के दिशा निर्देशन में दिनेश कुमार नागर, अपर जिला जज/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बुधवार को महिला सशक्तिकरण के संबध में महिलाओं से सबंधित विभिन्न विधिक विषयों पर महिला जनसामान्य के मध्य जागरूकता के उद्देश्य को दृष्टिगत रखते हुये विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन तहसील सभागार इगलास में किया गया है।प्राधिकरण सचिव श्री नागर द्वारा शिविर में उपस्थित महिलाओं को महिला सशक्तिकरण विषय पर आयोजित कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में बताया गया व मौलिक अधिकारों तथा महिलाओं से संबधित विभिन्न विधिक विषयों पर नालसा द्वारा संचालित योजनाओं एवं महिलाओं को विवाह और तलाक, दहेज हत्या के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी। नितिन कुमार राठी, सिविल जज(जू0डि0), इगलास द्वारा सम्पत्ति व पोक्सो 2012/2013 पर विधिवत रूप से विस्तार पूर्वक वताया,उपजिलाधिकारी, इगलास द्वारा दखल, वेदखल पर अपने विचारों से अवगत कराया, डॉ0 गजेन्द्र पाल सिंह, तहसीलदार इगलास द्वारा तहसील स्तर पर चल रही विभिन्न शासकीय योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन सुश्री पूजा सैनी, असिस्टेण्ट, लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल द्वारा भरण-पोषण, विवाह और तलाक, न्यायिक अलगाव, पति व ससुर की सम्पत्ति में से महिलाओं के विधिक अधिकारों पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। डॉ0 विशाखा शर्मा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, इगलास द्वारा महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर के लक्षण व रोकथाम व उपाय के वारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।