जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह विगत एक वर्ष से अधिक समय से अधिक समय से जनपद में गरीबों, मजलूमों एवं पात्रों की मदद का पर्याय बन चुके हैं। उनके समक्ष अपनी पीड़ा सुनाने वाले व्यक्ति को न केवल वह शासकीय योजनाओं से लाभ का सही रास्ता बताते हैं। बल्कि समय-समय पर व्यक्तिगत रूचि लेकर पैरवी कर उसे अमलीजामा भी पहनाते हैं। विगत नवम्बर में पति नितिन कुमार की दुर्घटना में मृत्यु के उपरान्त मालती देवी ने जिलाधिकारी की कार्यशैली से प्रभावित होकर सरकारी योजनाओं के लाभ की गुहार लगाई। जिलाधिकारी ने निराश्रित मालती देवी की आर्थिक स्थिति एवं दुष्वारियों को दृष्टिगत रखते हुए आवास आवंटन की कार्रवाई पूर्ण करने के लिए परियोजना अधिकारी डूडा कौशल कुमार को निर्देशित किया था। गुरूवार को जिलाधिकारी ने आईएचएसडीपी योजनान्तर्गत एलमपुर में बन रहे आवासों में से भवन संख्या 29/एफ-ए प्रथम तल पर आवंटित करते हुए प्रमाण पत्र मालती देवी को सौंपा। आवास पाकर एक ओर जहां उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था वहीं उसकी जुबां पर केवल जिलाधिकारी के लिए दुआएं और ऑखों में कृतज्ञता का भाव था।