www.cnindia.in

become an author

21/12/2024 8:20 pm

खुशखबरी:योगी सरकार ने केंद्र से विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत 2358.20 करोड़ रुपये की मांग की

उत्तर प्रदेश में शहरी इलाकों में रहने वालों लोगों की आवासीय और अन्य जरूरी सुविधाओं को पूरा करने के लिए अब पैसे की कमी बाधां नहीं बनेगी। लोगों का अपना घर का सपना जल्द पूरा हो सकेगा। आपको बता दें कि योगी सरकार ने केंद्र से विशेष प्रोत्साहन योजना के तहत 2358.20 करोड़ रुपये की मांग की है। केंद्र से पैसा मिलने के बाद मकान बनाने से लेकर जरूरी सुविधाएं देने का काम कराया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि सभी जरूरतमंदों के पास अपना घर हो। इसमें खासकर गरीब और अल्प आय वर्ग के लिए प्राथमिकता के आधार पर मकान बनाए जाए। इसके लिए विकास प्राधिकरणों को मुफ्त जमीन से लेकर पैसे तक की व्यवस्था कराई जा रही है। केंद्र सरकार ने विशेष प्रोत्सहान योजना के तहत राज्यों को जरूरी कामों के लिए पैसे देने का फैसला किया है। शहरों को सुंदर बनाने के लिए मलिन बस्तियों का कायाकल्प किया जाएगा। यहां रहने वालों को पक्के मकान बना कर दिए जाएंगे। नाली, सड़क के साथ ही पार्क की सुविधा दी जाएगी। मलिन बस्ती सुधार पर पहले चरण में 43.20 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भविष्य में जरूत के आधार पर और बजट की व्यवस्था की जाएगी। आवास विभाग आगामी 50 वर्षों को ध्यान मेंरखकर शहरों का विकास कराने जा रहा है। इसके लिए नए सिरे से मॉडल प्लान तैयार कराया जाएगा। इस पर 375 करोड़ रुपये खर्च किया जाएगा। शहरी जरूरतों यानी स्थानीय जरूरतों और बढ़ती आबादी को खासकर ध्यान में रखा कर प्रस्ताव तैयार कराया जाना है। मसलन, कितनी चौड़ी सड़कें होनी चाहिए, पार्किंग, फुटपाथ, पार्क के साथ ही मेट्रो रेल या रैपिड बस सेवा का प्रावधान इस प्लान में किया जाएगा।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table