अमेठी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली योजना के तहत संचालित 75 कोटे की दुकानों को मॉडल के तौर संचालित किया जाएगा। प्रति दुकान के निर्माण पर मनरेगा से आठ लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस पर छह करोड़ रुपये खर्च आएंगे। दुकान व जमीन चिन्हित होने के बाद सीडीओ ने अफसरों के साथ बैठक की। इन दुकानों का निर्माण जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इन दुकानों पर राशन के अलावा सुविधाएं मिलेंगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तहत जिले की 682 ग्राम पंचायतों में 765 कोटे की दुकान का संचालन हो रहा है। कोटे की दुकान से 276613 पात्र गृहस्थी तो 70370 अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति माह राशन वितरित किया जाता है।डोर स्टेप डिलीवरी से राशन पहुंचाने में हो रही परेशानी को देखते हुए पूर्ति विभाग दुकानों को मार्ग के किनारे स्थापित करने की कोशिश में जुटा था। शासन ने ग्रामीणों को सुविधा देने के लिए कोटे की दुकानों को मॉडल दुकान के रूप में तैयार कर संचालित करने की योजना बनाई है। पहले चरण में जिले की 75 कोटे की दुकान का चयन हुआ है। चयनित दुकान का निर्माण मनरेगा से होगा।सीडीओ सान्या छाबड़ा से बृहस्पतिवार को अफसरों के साथ बैठक की। बैठक में चयनित सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित दर दुकानों के निर्माण की कार्रवाई प्रस्तावित डिजाइन से पंचायत, मनरेगा व पूर्ति विभाग की निगरानी में होगा। चिन्हित जमीन पर 484 वर्ग फीट में संभागीय खाद्य नियंत्रक द्वारा प्रेरित मानचित्र दुकान के डिजाइन के अनुसार प्रस्तावित उचित दर दुकान का निर्माण एक वृहद कक्ष में किया जाएगा। दुकान के लिए स्थान तथा सीएससी (जनसेवा केंद्र) के लिए स्थान पृथक-पृथक तौर पर रहेगा।इन गांवों में होगा मॉडल दुकान का निर्माण तहसील अमेठी में गांव दरखा, बाहांपुर, महमूदपुर, महराजपुर, कटरा फूल कुंवर, रायपुर फुलवारी ब्लॉक संग्रामपुर के गांव पुन्नपुर, मधुपुर, उत्तरगांव, कसारा, सहजीपुर, रधईपुर ब्लॉक भेटुआ के गांव सरुवावां, मनीरामपुर, दलशाहपुर, कड़ेरगांव, शहरी व भेटुआ तथा ब्लॉक भादर के गांव पीपरपर, भेंवई, खरगपुर, टीकर माफी, बेधिकपुर, रायपुर में भूमि चिन्हित की गई है। इसी तरह जगदीशपुर में कठौरा, जलालपुर तिवारी, सिधियांवा, गूंगेमऊगांव, नौडाड़, सरेसर शुकुलबाजार में मांझगांव, किशनी, संसारपुर, मखदुमपुरकलां, महोनापूरब, ऊंचगांव तथा मुसाफिरखाना में दादरा, बेसारापश्चिम, निजामुद्दीनपुर, भद्दौर कंजास ,पलियाचंदापुर में राशन दुकान निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है। सिंहपुर में अहमदाबाद पिपरी, फत्तेपुर, इन्हौना, पेंडारा, पन्हौना, कोटवा तो तिलोई में तिलोई ग्राम पंचायत के साथ जनापुर, रामनगर, कोटवा, सेमरौता, मेढौना तथा बहादुरपुर में खरौली, पीढी, बहादुरपुर दक्षिणी, जायस, ओदारी, फतेहपुर मवइया व नगर पालिका परिषद जायस के मोलवी खुर्द में राशन की दुकान निर्माण के लिए भूमि चिन्हित की गई है। जामो में अलीपुर, नीमी, सरमे, लोरिकपुर, नदियावा, घाटमपुर, राजामऊ, दखिनवारा, सूरतगढ़ व जनापुर तो शाहगढ़ में दक्खिनगांव, कौहार, शाहगढ़, लोहंगपुर, चिलबिली व किटियावां गांव का चयन हुआ है। गौरीगंज में भटगवां, इटौजापश्चिम, असैदापुर, पैगा, ऐठा, जेठौना व सरायभागमानी में मॉडल कोटे की दुकान का निर्माण होगा।उपायुक्त मनरेगा एक सिंह ने बताया कि चिन्हित 75 कोटे की दुकानों को मॉडल बनाने के लिए प्रस्तावित मानचित्र के अनुसार निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। प्रस्ताव पर डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति से अनुमोदन प्राप्त कर मानक के अनुसार निर्माण कराया जाएगा। कोटे की दुकान को मॉडल बनाने का निर्देश सीडीओ सान्या छाबड़ा ने दिया है। बैठक में भी पंचायत, राजस्व, मनरेगा व पूर्ति विभाग को दुकान का निर्माण मानक के अनुसार पूरा कर संचालन करने का निर्देश दिया है। भूमि चिन्हित हो चुकी है। मनरेगा में आवंटित धनराशि से निर्माण किया जाएगा। दुकान का संचालन करा ग्रामीणों को राशन के साथ अन्य योजनाओं को लाभ दिलाया जाएगा।