www.cnindia.in

Search
Close this search box.

become an author

21/11/2024 9:22 pm

Search
Close this search box.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संबोधित करते हुए कहा कि नेता विरोधी दल को बाढ़ और सूखा की समस्या पर सिर्फ गोरखपुर का जलभराव दिखा

मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर कसा तंज- तुम्हारे पांव के नीचे कोई जमीन नहीं कमाल है कि फिर भी तुम्हें कोई यकीन नहीं lजो बचपन से ही चांदी के चम्मच से खाने के आदी हैं वह गरीबी पीड़ा क्या समझेगे lइन लोगो ने पिछड़ों और अति पिछड़ा के साथ क्या बर्ताव किया था यह पूरा देश जानता है lअगर उन्होंने किसानों का ध्यान रखा होता तो सर्वाधिक किसानों ने आत्महत्या इनके कार्यकाल में नहीं की होती।सोना चांदी से प्यार करने वाले लोग किसान की पीड़ा नहीं समझ पाएंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप की सरकार में सांड बूचड़खाने के हवाले होता था, हमारे समय में यह पशुधन के साथ जुड़ा हुआ है l
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि शिवपाल जी के प्रति हमारी बहुत सहानुभूति है आपके साथ अन्याय हुआ है हम जानते हैं शिवपाल जी आपकी कीमत यह लोग नहीं समझेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा इस वर्ष मानसून की स्थित बहुत अच्छी नही कही जा सकती है ।आज आधा उत्तर प्रदेश ऐसा है जहां बहुत कम बारिश हुई है ।
पश्चिम के कुछ जिलों में भी स्थित सही नही है। मानसून की ऐसी स्थिति होने के बावजूद उत्तर प्रदेश की स्थित अन्य प्रदेशों से अच्छी है ।देश की कुल खेती लायक भूमि का 11% उत्तर प्रदेश में है ।11% की भूमि पर देश का 20% अन्न उत्पन्न करता है ।सरकार किसानों को हर सम्भव मदद कर रही है ।प्रदेश में किसानों को मुवाबजा देने का काम सरकार कर रही l
श्री योगी ने कहा इस समय पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बाढ़ आई है वहीं पर 40 जिलों में सूखा है lहमने नोडल अधिकारी बनाये , प्रभारी मंत्रियों ने भी काम किया ।योगी ने आगे कहा कि पहले बाढ़ पीड़ितों के सुखा ब्रेड दिया जाता था lपहले राहत आपदा कोष के पैसे का बंदरबांट कर लिया जाता था lहमने सरकार में आते ही आपदा किट बनाने का काम किया lपश्चिमी उत्तर प्रदेश में जहाँ बाढ़ आई थी वहाँ 26964 किट उपलब्ध कराई गई है lपशुओ के लिए भी सरकार ने पूरी व्यवस्था की ।
मैं धन्यवाद दूंगा नेता प्रतिपक्ष को की गोरखपुर की चिंता हुई है lकल रात में गोरखपुर में बारिश हुई है लेकिन वहां सभी खुश हैं क्योंकि उनको सब पता है कि जलभराव नहीं होगा नेता विरोधी दल गरीबों की बात करते हैं इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी इनको कभी नहीं दिखी। दलित , पिछड़ा और अति पिछड़ा जाति के बच्चे इंसेफलाइटिस से मरते थे ,तो क्या वह पीडीए नहीं था क्या ?
मुझे गर्व है कि मेरी सरकार ने पूरी उत्तर प्रदेश की इंसेफलाइटिस की समस्या को खत्म करने का काम किया है।
आज मरीज सरकारी अस्पताल में इसलिए आ रहे हैं क्योंकि उनका दवा और डॉक्टर मिल रहे है ।
उत्तर प्रदेश की जनता हमारे लिए परिवार है आपके लिए वह वोटर हो सकता है ।
विरासत में हमें जर्जर व्यवस्था मिली थी उसको सही करने में थोड़ा समय लगा लेकिन अब सही हो रहा है।
विश्वास नहीं था तो जनता ने आपको फिर से क्यो नकार दिया 2024 में आपका खाता भी नही खुलने वाला l
श्री योगी ने कटाक्ष करते हुए कहा कि 2024 में डबल इंजन की सरकार फिर से रिपीट करेगी चाचू अपना रास्ता अभी से तय कर लीजिए l यह आपके साथ ही न्याय नहीं करेंगे , जब भी आपका नाम आता है उसे काट दिया जाता है – मुख्यमंत्री l
मुख्यमंत्री ने कहा अपने मित्र ओमप्रकाश राजभर से कुछ सीख लीजिए 7 अगस्त से शुरू हुए विधानसभा सत्र कुल 33 सदस्यों ने बाढ़ चर्चा मे भाग लिया नेता विरोधी दल के विचारों को सुना,एक घंटे के भाषण मे उन्हे सिर्फ गोरखपुर का जलजमाव दिखाई पड़ा,उनके वक्तव्य से यही लगा 2014,2017,2019,2022 का जनादेश् जनता ने ऐसे ही नही दिया l
दुष्यंत जी की यही लाइन है तुम्हारे पैर के नीचे जमीन नही जो लोग जन्म से चांदी के चम्मच से खाने के आदी है वो किसान गरीब दलित की पीड़ा क्या समझेंगे, पिछडो अति पिछडो के साथ इन्होने क्या व्यवहार किया ये पूरा प्रदेश जानता है..!!
चौधरी चरण सिंह की बातो को अगर समाजवादी पार्टी ने जरा सा भी ध्यान दिया होता इनके शासन काल मे सर्वाधिक किसान आत्महत्या न करते अगर खेती किसानी की बात होती है खेती के साथ बाड़ी भी जुड़ता है..सांड भी उससे जुड़ा है
आप के समय ये बुचड़खानो मे जाता है,हमारे समय मे ये किसान के पशुधन का पार्ट बना हुआ है l
विधानसभा में विपक्षी पार्टियों ने कई बार शोर शराबा कर हंगामा किया l जिसके कारण कई बार विधानसभा प्रश्न कल स्थगित करना पड़ा l

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table