www.cnindia.in

become an author

22/12/2024 9:15 am

पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर कम्पोज़िट ने मनाया गया 77वां स्वाधीनता दिवस

विकास क्षेत्र लोधा के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय बिनूपुर कम्पोज़िट के तत्वावधान में 77वां स्वाधीनता दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार पवन कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टॉफ एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे गांव में प्रभात फेरी निकाली। देशभक्ति से ओतप्रोत गाने प्रस्तुत करते हुए विजयी विश्व तिरंगा प्यारा की शानदार प्रस्तुति पर बच्चे झूम उठे। गांव में बीच-बीच में अनेक स्थानों पर बच्चों का उत्साहवर्धन अभिभावकों द्वारा किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के प्रांगण में ध्वजारोहण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक विद्यालय बिनूपुर की प्रधानाचार्या प्रमिला आर्य ने किया। इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत बेटी हिंदुस्तान की, हम लोगों को समझ सको तो, जिस देश में गंगा रहता है, देश रंगीला, देश की माटी देश का जल, यह देश है वीर जवानों का आदि देशभक्ति गानों पर विभिन्न बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुति की सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम में जारा मलिक , लव, मुस्कान, दिव्या, प्रतिज्ञा, आरोही मलिक, डिंपल, प्राची, गुंजन, सुहाना, मोना, काजल, खुशबू , मरजीना, माधुरी, आदि के अतिरिक्त हेड ब्वॉय एवं हेड गर्ल कौशल कुमार,अमन कुमार, अरुण कुमार, मोहित कुमार, लक्ष्मी, वर्षा, खुशबू, सोनम,आदि ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया। विद्यालय के अनुशासन एवं कार्यक्रम की व्यवस्था प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चन्द्र राजपूत, प्रमिला आर्य, सूबेदार पवन कुमार सिंह, रश्मि चौधरी, ममता, निवेदिता, हिमानी, सुरेंद्रपाल सिंह, जान्ह्वी सिंह, पूरन देवी, विमला देवी, सायरा बानो, कमलेश देवी, लालाराम, चन्द्रपालसिंह आदि ने की। कार्यक्रम के अन्त में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित करने के पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया।

cnindia
Author: cnindia

Leave a Comment

विज्ञापन

जरूर पढ़े

नवीनतम

Content Table